भारत में बहुत सारे शासकों का शासन रहा है भारत को समय के साथ विभिन्न नामों से पुकारा गया है किसी ने भारत को हिंदुस्तान तो किसी ने हिंद कहा है ऐसे ही भारत को करीब 9 नामों से जाना गया है ये नाम इस तरह से है जम्बूद्वीप, भारतखण्ड, हिमवर्ष, जम्बूद्वीप, भारतखण्ड, हिमवर्ष, हिन्द, हिन्दुस्तान और इंडिया भारत को ये नाम दिए जाने के पीछे भी विशेष कारण रहे हैं जैसे सिंध नदी के किनारे बसे होने के कारण इसका नाम हिंद पड़ गया ऐसे ही हर एक नाम को लेकर कोई खास कारण रहा है