भारत के कई हिस्सों में पड़ रही है भीषण गर्मी



गर्मी से बचने के लिए हम सब कई तरीक आजमाते हैं



काले और गहरे रंग में लगती है ज्यादा गर्मी



इसीलिए गर्मी में हल्के रंग के कपड़े पहनने की दी जाती है सलाह



काले रंग में होता है ज्यादा अब्सॉर्प्शन



गहरे रंग के कपड़ों में सूरज की रोशनी देर तक रहती है रुकी



इसलिए शरीर को लगती है ज्यादा गर्मी



सफेद रंग में होता है कम अब्सॉर्प्शन



सूरज की रोशनी नहीं हो पाती है अब्सॉर्ब



इसलिए कम गर्मी का होता अहसास



गर्मियों में पहनने चाहिए कॉटन, शिफॉन जैसे हल्के कपड़े