भारत का इतिहास काफी पुराना है

इस भूमी पर कई विदेशी आते रहे हैं

उन्होंने इस जगह को तरह-तरह के नाम दिएं

भारत को भारतवर्ष, जंबू द्वीप, आर्यावर्त, हिंदुस्तान के नाम से जाना जाता था

संविधान में भारत और इंडिया नाम का इस्तेमाल हुआ है

मगर ये INDIA नाम आया कहां से?

रिपोर्ट के मुताबिक, ये नाम इस इलाके की सिंधु घाटी की सभ्यता से आया है

सिंधु घाटी की सभ्यता को अंग्रेजी में Indus Valley Civilization कहा जाता है

सिंधु यानी इंडस नदी पाकिस्तान, चीन और भारत में बहती है

माना जाता है कि Indus शब्द ही बदलते हुए India हो गया