रतन टाटा और अरुणा ईरानी... जानें क्या है इनका ईरान कनेक्शन

Published by: एबीपी लाइव डेस्क

ईरान में 636 से 651 ईसवी के बीच इस्लाम की एंट्री हुई थी. उससे पहले तक यह एक पारसी बहुल देश था. जब इस्लाम वहां आया तो पारसी लोगों को इस्लाम कबूल करना मंजूर नहीं था. इस वजह से वह गुजरात आकर बस गए

Image Source: Representative/Pixabay

आइए जानते हैं भारत के सबसे चर्चित पारसी कौन हैं

Image Source: Representative/Pixabay

टाटा ग्रुप के मालिक रतन टाटा का 86 साल की उम्र में बुधवार (9 अक्टूबर, 2024) को रात को निधन हो गया. वह भी एक पारसी थे. भारत में पारसी लोग ईरान से ही आए थे

Image Source: Representative/Pixabay

रतन टाटा के पडदादा जमशेदजी टाटा ही साल 1870 में टाटा ग्रुप को अस्तित्व में लेकर आए थे. बाद में उनके बेटों और फिर रतन टाटा के पिता रतनजी टाटा ने इसे आगे बढ़ाया

Image Source: Representative/Pixabay

फिल्म इंडस्ट्री की मशहूर अभिनेत्री अरुणा ईरानी का भी ईरान से कनेक्शन है. उनके पिता ईरान से थे और माता हिंदू थीं

Image Source: Representative/Pixabay

अर्देशिर गोदरेज और पिरोजशाह बुर्जोरजी दोनों भाई हैं. इन दोनों ने मिलकर भारत में गोदरेज ग्रुप कंपनी की स्थापना की थी

Image Source: Representative/Pixabay

होमी जहांगीर भाभा भी एक पारसी थे. वह भारत के न्यूक्लियर प्रोग्राम के जनक और भारतीय परमाणु ऊर्जा आयोग के पहले अध्यक्ष थे

Image Source: Representative/Pixabay

भारत की आजादी के लिए खुलकर मांग करने वाले सबसे पहले व्यक्ति दादाभाई नौरोजी एक अर्थशास्त्री और राजनीतिक कार्यकर्ता थे

Image Source: Representative/Pixabay

इंडियन नेशनल कांग्रेस के सह-संस्थापक और अध्यक्ष फिरोजशाह मेहता भी एक पारसी थे. वह वकील और राजनेता रह चुके हैं

Image Source: Representative/Pixabay

भारत की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के पति फिरोज गांधी भी एक राजनेता और पत्रकार थे. उन्होंने महात्मा गांधी के साथ स्वतंत्रता संग्राम में काम किया है

Image Source: Representative/Pixabay

जहांगीर रतनजी दादाभाई (JRD) ने भारत की फर्स्ट कमर्शियल एयरलाइन की शुरुआत की थी. जेआरडी टाटा भी जमशेद टाटा के परिवार से थे

Image Source: Representative/Pixabay

दुनिया में सबसे ज्यादा वैक्सीन डोज बनाने वाले सीरम इंस्टीट्यूट के संस्थापक और अध्यक्ष साइरस पूनावाल भी पारसी हैं, जो भारत के नामचीन व्यक्तियों में शामिल हैं. अदार पूनावाला उन्हीं के बेटे हैं

Image Source: Representative/Pixabay