साल 2011 की जनगणना के अनुसार मुंबई सबसे ज्यादा आबादी वाला शहर है, लेकिन आजादी से पहले 1901 में पहले नंबर पर कौन सा शहर था?



1901 में मुंबई दूसरा सबसे अधिक आबादी वाला शहर था. 1901 में यहां की आबादी 8 लाख 39 हजार 672 थी



1901 में कोलकाता की आबादी सबसे ज्यादा थी. उस वक्त यहां की कुल जनसंख्या 15 लाख 20 हजार 721 थी, लेकिन अब यह तीसरा सबसे ज्यादा आबादी वाला शहर है



साल 1901 में चेन्नई तीसरा सबसे ज्यादा आबादी वाला शहर था, जो 2011 में यह शहर चौथे नंबर पर आ गया



चौथे नंबर पर हैदराबाद था, जो 2011 की जनगणना के अनुसार अब छठा सबसे ज्यादा आबादी वाला शहर है



1901 में लखनऊ आबादी के मामाले में पांचवें नंबर पर था और अब यह 12वें नंबर पर पहुंच गया है



1901 में वाराणसी आबादी के मामले में छठे स्थान पर था. इस शहर की आबादी उस समय 2 लाख 26 हजार 105 थी



दिल्ली की आबादी 1901 में 2 लाख 14 हजार 115 थी. इसके साथ ही यह सातवें स्थान पर था. 2011 में दिल्ली दूसरे नंबर पर है



1901 में आठवें नंबर पर अहमदाबाद शहर था जो अब 2011 में सातवें स्थान पर आ गया है



1901 में आबादी के मामले में कानपुर का स्थान 9वां था, लेकिन 2011 में यह 11वें नंबर पर पहुंच गया



1901 में आगरा दसवां, पटना ग्यारहवां और प्रयागराज बारहवां सबसे ज्यादा आबादी वाला शहर था



पुणे, बेंगलुरु और अमृतसर की बात करें तो ये तीनों शहर 13वें, 14वें और 15वें नंबर पर थे.



2011 में बेंगलुरु पांचवे और पूणे आंठवे नंबर पर पहुंच गया