लोकसभा चुनाव 2024 के लिए राजधानी दिल्ली में 25 मई को वोटिंग हुई थी



चुनावी नतीजे 4 जून को आने हैं. उससे पहले राजनीतिक एक्सपर्ट रवि श्रीवास्तव ने दिल्ली को लेकर भविष्यवाणी की है



रवि श्रीवास्तव के मुताबिक, 2024 के आम चुनावों में दिल्ली में बीजेपी को बड़ा झटका लग सकता है



उनके मुताबिक, दिल्ली में बीजेपी के खाते में एक भी सीट जाती नहीं दिख रही



रवि श्रीवास्तव का अनुमान है कि दिल्ली की कुल 7 सीटों पर कांग्रेस और आम आदमी पार्टी साथ मिलकर जीत हासिल करेंगे



एक्सपर्ट रवि के मुताबिक, दिल्ली की 7 लोकसभा सीट में से 4 सीटें आम आदमी पार्टी जीत सकती है



उनका अनुमान है कि कांग्रेस को 7 में से 3 सीटों पर जीत मिल सकती है



दिल्ली में इस बार आप और कांग्रेस साथ चुनाव लड़ रहे हैं. आप ने चार और कांग्रेस ने तीन सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं



2019 के चुनाव में दिल्ली की सातों सीटें बीजेपी ने जीती थीं



एक्सपर्ट रवि श्रीवास्तव के मुताबिक, तमिलनाडु की 39 सीटों में से भी बीजेपी के पास एक भी सीट नहीं आने का अनुमान है