देश में मार्च से मई के बीच कुल 25,000 हीट स्ट्रोक के मामले सामने आए



न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक भीषण गर्मी के चपेट में आने से अब तक 56 लोगों की मौत हो गई



राजधानी दिल्ली समेत कई राज्यों में तापमान 56 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है



वहीं पूर्वी भारत का अधिकांश हिस्सा इस समय रेमल चक्रवात के प्रभाव से जूझ रहा है



2024 आम चुनाव में ड्यूटी पर तैनात अधिकारियों समेत कुल 33 लोगों की मौत हीटस्ट्रोक से हुई है



मौसम विभाग ने कहा है कि जून तक गर्मी की स्थिति गंभीर बनी रहेगी



केरल में मानसून के दस्तक देने के साथ ही गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद है



ओडिशा सरकार ने गर्मी से अब तक हुई 9 व्यक्तियों के मरने की पुष्टि की है



विशेष राहत आयुक्त के मुताबिक इस साल हीटस्ट्रोक से हुई मौतों के कुल 96 मामलों की सूचना मिली है



देश में शनिवार को ओड़िशा के टिटलागढ़ में पारा 46 डिग्री सेल्सियस तो बरगढ़ में 45.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया