6.6 करोड़ साल एस्टेरॉयड ने विलुप्त कर दिए थे कई जानवर, फिर गिरा तो इंसानों का क्या होगा?

Published by: एबीपी लाइव डेस्क
Image Source: Representative/Pixabay

करीब 6 करोड़ साल पहले एक बहुत बड़ा ऐस्टेरॉयड धरती पर गिरा था, जिसके प्रभाव से धरती के सारे डायनासोर विलुप्त हो गए

Image Source: Representative/Pixabay

यह एस्टेरॉयड मेक्सिको के युकाटन प्रायद्वीप में गिरा था. अब नेचर की एक नई स्टडी सामने आई है, जिसमें कहा गया है कि सिर्फ इस एस्टेरॉयड की वजह से डायनासोर विलुप्त नहीं हुए हैं, जबकि कई सारे एस्टेरॉयड के प्रभाव से ऐसा हुआ है

Image Source: Representative/Pixabay

6 करोड़ साल पहले जो एस्टेरॉयड गिरा था, उसकी रफ्तार 72,000 किलोमीटर प्रति घंटा थी

Image Source: Representative/Pixabay

इसकी वजह से पश्चिम अफ्रीका के अटलांटिक तट में मौजूद गिनी के पानी में एक 8 किलोमीटर दूर और 400 मीटर चौड़ा गड्ढा बन गया. इस गड्ढे को नादिर क्रेटर के नाम से जाना जाता है

Image Source: Representative/Pixabay

6 करोड़ साल पहले मैक्सिको के युकाटन प्रायद्वीप में एस्टेरॉयड गिरा था. अगर आज के समय में उसी जगह 10 किलोमीटर चौड़ा एस्टेरॉयड गिरे तो क्या होगा?

Image Source: Representative/Pixabay

अभी के समय में इंसान बहुत ज्यादा आधुनिक हो गए हैं. नई-नई टेक्नोलॉजी आ गई है

Image Source: Representative/Pixabay

वैज्ञानिक धरती की तरफ आने वाली हर चीज पर अपनी नजर बनाए रखता है

Image Source: Representative/Pixabay

अब एस्टेरॉयड के पृथ्वी से टकराने की जानकारी वैज्ञानिकों को पहले ही हो जाती है. धरती की तरफ अगर कोई विशाल एस्टेरॉयड आएगा भी तो वैज्ञानिक उसके टकराने से पहले ही धरती से दूर करने के उपाय ढूंढ़ लेंगे

Image Source: Representative/Pixabay

यह सारी तरकीब तब ही काम आएंगी जब इंसानों को पहले से पता पता होगा की धरती से कोई बड़ा एस्टेरॉयड टकराने वाला है

Image Source: Representative/Pixabay