भारत की दो करोड़ से ज्यादा सिख आबादी गौमांस खाने को लेकर क्या सोचती है, आइये जानते हैं
प्यू रिसर्च के अनुसार, सिख धर्म के अधिकतर लोग गौमांस को अपने भोजन में शामिल नहीं करते हैं
देशभर के 82 फीसदी सिखों का मानना है कि गौमांस खाना गलत है
उनका कहना है कि जो सिख गौमांस खाते हैं उनके लिए हमारे धार्मिक समूहों में कोई जगह नहीं है
कई सिखों का कहना है कि वह केवल शुद्ध शाकाहारी भोजन ही करते हैं
देश के लगभग 59 फीसदी सिख अपने खाने में कोई भी मांस नहीं लेते हैं. वह शाकाहारी भोजन का सेवन करते हैं
देश में जैन धर्म के भी कई लोग हैं, जो गौमांस का विरोध करते हैं
85 फीसदी जैनियों का मानना है कि उनके धर्म के लोगों को गौमांस नहीं खाना चाहिए
देश के 92 फीसदी जैन शाकाहारी हैं. इनमें से 67 फीसदी लोग जड़ वाली सब्जियों का सेवन नहीं करते हैं