एक्टिंग के लिए मशहूर हेमा मालिनी ने कई सालों तक बॉलीवुड इंडस्ट्री में राज किया



साल 2014 में अभिनेत्री ने बॉलीवुड से राजनीति में कदम रखा



बीजेपी ने 2024 लोकसभा चुनाव के लिए हेमा मालिनी को मथुरा से अपना उम्मीदवार बनाया है



आईए जानते हैं कि हेमा मालिनी के पास कुल कितनी संपत्ति है



साल 2019 के चुनाव के लिए अभिनेत्री ने अपनी कुल संपत्ति का हलफनामा दिया था



हलफनामे के मुताबिक हेमा के पास कुल 249 करोड़ की संपत्ति है



249 करोड़ में से 135 करोड़ रुपये उनके पति धर्मेंद्र के हैं



2014 में हेमा ने बताया था कि उनके पास करीब 178 करोड़ की संपत्ति है



अभिनेत्री को लग्जरी गाड़ी और गहनों का भी शौक है, उनके पास ऑडी क्यू5, मर्सिडीज और हुंडई सेंटा जैसी कारें हैं



हेमा मालिनी के बेटे सनी देओल के पास कुल 83 करोड़ रुपये की संपत्ति है



सनी देओल के पास अपनी सौतेली मां हेमा के मुताबिक कम संपत्ति है