अफगानिस्तान के बादशाह अहमद शाह अब्दाली ने कई जंगें जीतकर एक विशाल सल्तनत कायम की



मोटा-मोटी देखें तो उसकी यह सल्तनत लगभग 20 लाख वर्ग किलोमीटर तक फैली हुई थी



आइए जानते हैं कहां से कहां तक फैली थी अहमद शाह अब्दाली की रियासत



बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, अहमद शाह अब्दाली ने पश्चिम में ईरान से लेकर पूर्व में हिंदुस्तान के सरहिंद तक अपना शासन फैलाया हुआ था



अहमद शाह ने सबसे पहले बिखरे हुए अफगान कबीलों के झगड़े खत्म करवाए और उन्हें एकसाथ करके अफगान मुल्क बनाया



उसने उत्तर में मध्य एशिया के अमू दरिया के किनारे से लेकर दक्षिण में हिंद महासागर के तट तक अपना कब्जा जमाया हुआ था



अहमद शाह अब्दाली ने कई जंगें लड़ीं और जीत हासिल कर धीरे-धीरे अपने साम्राज्य का दायरा बढ़ाया



अहमद शाह ने अपने लोगों को नया मुल्क और नई पहचान थी



अहमद शाह अब्दाली के बसाए गए देश को आज हम अफगानिस्तान के नाम से जानते हैं



अफगानिस्तान के लोगों की तरफ से अहमद शाह अब्दाली को बाबा-ए-कौम या फादर ऑफ द नेशन की उपाधि मिली हुई है