हर महीने पत्नी को कितने रुपये देते थे AI सॉफ्टवेयर अतुल सुभाष?
Published by: एबीपी न्यूज़ डेस्क
Image Source: X/ Anuj Nandy
बेंगलुरू के AI इंजीनियर अतुल सुभाष की आत्महत्या से देश में बवाल मच गया है. सोमवार (9 दिसंबर, 2024) को उन्होंने अपने घर पर सुसाइड कर लिया. उससे पहले उन्होंने एक नोट और डेढ़ घंटे का वीडियो भी बनाया और बताया कि वह मानसिक तौर पर कितने परेशान थे.
Image Source: X Screen Grab / Syed Adnan Haider
अतुल सुभाष के वकील दिनेश मिश्रा ने बताया कि अतुल बेंगुलर की एक सॉफ्टवेयर कंपनी में एआई इंजीनियर थे और उनकी सैलरी 84 हजार रुपये प्रति महीना थी.
Image Source: X Screen Grab / Syed Adnan Haider
वकील दिनेश मिश्रा ने कहा कि जौनपुर के फैमिली कोर्ट ने अतुल को अपने बच्चे के लिए 40,000 रुपये का मासिक गुजारा भत्ता देने का आदेश दिया था.
Image Source: PEXELS
अतुल की पत्नी उनसे ज्यादा कमाती थी, इसलिए अदालत ने उनके के लिए मेनटेनेंस देने का कोई आदेश नहीं दिया था.
Image Source: PEXELS
उन्होंने कहा कि शायद अतुल के लिए हर महीने अपने बच्चे के लिए 40,000 रुपये दे पाना काफी मुश्किल था क्योंकि वह 44 हजार रुपये में खुद का और परिवार का भी खर्च उठाते थे.
Image Source: Pixabay
वकील ने बताया कि गुजारा-भत्ता देने के बाद सैलरी से बचे 44 हजार रुपये में अतुल को बेंगलुरु में घर का किराया देना होता था और अपने परिवार का खर्च भी इसी से उठाते थे.
Image Source: PEXELS
उन्होंने कहा कि अगर अतुल को लगता था कि यह रकम ज्यादा है, तो उन्हें इस आदेश को चुनौती देने के लिए हाईकोर्ट जाना चाहिए था.
Image Source: Pixabay
दिनेश मिश्रा ने कहा कि अगर किसी भी व्यक्ति को अदालत का आदेश अन्यायपूर्ण लगता है, तो वे उस आदेश को ऊपरी अदालत में चुनौती दे सकते हैं.
Image Source: X Screen Grab / Syed Adnan Haider
अतुल के वकील ने कहा कि अगर अतुल के परिवार के सदस्य चाहें तो वह इस मामले पर उन्हें आगे कानूनी सलाह देने को तैयार हैं.