उत्तर प्रदेश में मुसलमानों के ओबीसी आरक्षण का मुद्दा चर्चा जोरों पर है



मुस्लिमों में अरजाल जाति को अतीशूद्र माना जाता है. आइए जानते हैं कि ये कौन होते हैं



अहमद अली की किताब 'ट्विलाइट ऑफ देल्ही' के मुताबिक, मुस्लिमों में भी जाति व्यवस्था देखने को मिलती हैं. इनमें मुख्य रूप से तीन जातियां है, अशराफ, अजलाफ और अरजाल



अरजाल जाति को हिंदुओं की दलित जाति के समान समझा जाता है



किताब के अनुसार अरजाल जाति के लोगों को लेकर ये माना जाता है कि ये हिंदुओं की दलित जाति से कंवर्टेड मुस्लिम हैं



बीबीसी के मुताबिक, इस वर्ग में हलालखोर, हवारी, रज्जाक जैसी जातियां शामिल हैं



बीबीसी के अनुसार मैला ढोने का काम करने वाले लोग मुस्लिमों में हलालखोर कहलाते हैं. कपड़ा धोने वाले जिन्हें हिंदुओं में धोबी कहते हैं, मुस्लिमों में ये काम करने वाले अजराल समुदाय में ही आते हैं



प्रोफेसर तनवीर फजल के अनुसार अरजाल समुदाय में वो लोग आते हैं, जिनका पेशा हिंदुओं में अनुसूचित जाति के लोगों का था



सच्चर कमेटी रिपोर्ट और रंगनाथ मिश्रा कमेटी रिपोर्ट के अनुसार, अरजाल समूह के लोगों को छुआछुत और भेदभाव का सामना करना पड़ता है



कमेटी रिपोर्ट के मुताबिक, अरजालों को सामाजिक प्रताणना, शिक्षा पर पाबंदी जैसी समस्याओं से भी जूझना पड़ता है