बीरबल की मौत के बाद कैसा था अकबर का हाल?

Published by: एबीपी लाइव डेस्क
Image Source: AI Generated/ Piscart

मुगल बादशाह अकबर के सबसे करीबी बीरबल की मौत के बाद उनकी हालत बहुत बुरी थी.

Image Source: AI Generated/ Piscart

जब राजा अकबर को बीरबल की मौत की खबर मिली तो दो दिन तक उन्होंने कुछ नहीं खाया.

Image Source: AI Generated/ Piscart

वह इस कदर दुख में थे कि दो दिन तक उन्होंने न तो दरबार लगाया और न ही राज्य के किसी मामले की सुनवाई की.

Image Source: AI Generated/ Pixlr

उन्होंने अपनी मां हमीदा बेगम के बहुत इसरार पर खाना खाना शुरू किया.

Image Source: AI Generated/ Pixlr

इतिहासकार अब्दुल कादिर बदायूंनी ने भी अकबर के इस हाल के बारे में बताया है.

उन्होंने कहा कि अकबर ने कभी किसी अमीर की मौत पर भी इतना शौक नहीं महसूस नहीं किया था.

Image Source: AI Generated/ Piscart

उन्होंने कहा कि अकबर इस ख्याल से ही दुख में डूब जाते थे कि बीरबल की लाश पहाड़ों में बेजान पड़ी है.

Image Source: AI Generated/ Pixlr

बदायूंनी ने बताया कि एक बार अकबर ने बड़े दुख में कहा, 'आह! वो उसके शरीर को भी ना ला पाए ताकि उसे आग दी जा सके.'

Image Source: AI Generated/ Pixlr

बीरबल की मौत के कुछ दिन बाद ही अकबर ने आगरा का फतेहपुर सीकरी छोड़ दिया था.

Image Source: AI Generated/ Pixlr