अकबर और महाराणा प्रताप के बीच कितनी लंबी जंग चली, जवाब दिमाग हिला देगा?

Published by: एबीपी न्यूज़ डेस्क
Image Source: X/रितिका चौधरी

मुगल बादशाह अकबर और राजपूत राजा महाराणा प्रताप के बीच हुआ युद्ध महज 4 घंटो तक चला था.

Image Source: X/William Dalrymple

इस लड़ाई को भारत के इतिहास का सबसे महत्वपूर्ण युद्ध माना जाता है.

Image Source: PIXABAY

अकबर और महाराणा प्रताप की यह लड़ाई 21 जून साल 1576 को राजस्थान के हल्दी घाटी क्षेत्र में हुई थी.

Image Source: PIXABAY

युद्ध की शुरुआत में राजपूती सेना मुगल सेना पर भारी पड़ी, लेकिन घायल होने के कारण अंत में महाराणा प्रताप को अपनी जान बचाकर भागना पड़ा था.

Image Source: X/ indianhistorypics

भारतीय इतिहासकारों के अनुसार इस लड़ाई को राजपूतों के इतिहास की एक गौरवशाली हार के रूप में देखा जाता है.

Image Source: X/Shefali Vaidya

अकबर के शासनकाल के दौरान कई राजपूती राज्यों ने मुगल सल्तनत के आगे आत्म समर्पण कर दिया था, महाराण प्रताप ने नहीं किया.

Image Source: PEXELS

साल 1572 में मेवाड़ के शासक बने महाराणा प्रताप ने मुगल सम्राट अकबर की गुलामी करना कभी स्वीकार नहीं किया.

Image Source: X/ प्रियंवदा

मुगल बादशाह ने लगभग तीन सालों के इंतेजार के बाद आमेर के राजा मानसिंह को शांति प्रस्ताव के साथ मेवाड़ भेजा था.

Image Source: PIXABAY

महाराणा प्रताप ने सिर्फ अपनी शर्तों को रखते हुए हस्ताक्षर करने की बात रखी, जिसे अकबर ने ठुकरा दिया था. इसी कारण हल्दी घाटी की लड़ाई हुई.

Image Source: X/TA