अमेरिका में कई धर्म के लोग रहते हैं.आइए जानते हैं कि इनमें से किसकी सबसे ज्यादा अमीरों में गिनती की जाती है



प्यू रिसर्च के मुताबिक, अमेरिका में रहने वाले यहूदी, हिंदू, एपिस्कोपलियन (Episcoplians) और प्रेस्बेटूरियंस (Presbyterians) धर्म के लोग सबसे ज्यादा अमीर हैं



अमेरिका में रहने वाले धर्मों की सालाना इनकम के लिए सबसे कम 30 हजार डॉलर और सबसे ज्यादा एक लाख डॉलर प्रति परिवार लिमिट सेट की गई है



सबसे अमीर अमेरिकियों में पहले नंबर पर यहूदी हैं. रिपोर्ट के हिसाब से 10 यहूदियों में से 4 शिक्षित और अमीर हैं



अमेरिका में 44 फीसदी यहूदी परिवारों की सालाना पर फैमिली इनकम 100,000 डॉलर से ज्यादा है



दूसरे नंबर पर अमेरिकी हिंदू हैं, जो सबसे ज्यादा अमीर हैं. हिंदुओं में 36 फीसदी परिवारों की सालाना आमदनी 100,000 डॉलर से ज्यादा है



तीसरे नंबर पर अमेरिका में रहने वाली एपिस्कोपलियन आबादी है, जिनके 35 फीसदी परिवारों की पर फैमिली सालाना इनकम 100,000 डॉलर से ज्यादा है



अमेरिका में रहने वाले प्रेस्बेटूरियंस धर्म के 32 फीसदी परिवार ऐसे हैं , जो पर फैमिली सालान 100,000 डॉलर से ज्यादा कमाते हैं



यहूदी और हिंदू धर्म के सिर्फ 16 और 17 फीसदी परिवार ऐसे हैं, जिनकी सालाना आय 30,000 डॉलर से कम है



एपिस्कोपलियंस और प्रेस्बेटूरियंस चर्च के बस 19 और 24 फीसदी ही परिवार पर ईयर 30 हजार डॉलर से कम कमाते हैं