अमेरिका में चीन और भारत समेत कई एशियाई देशों के लोग रहते हैं. इस समय वहां 2 करोड़ 24 लाख से भी ज्यादा एशियाई लोगों की आबादी है



प्यू रिसर्च के अनुसार, अमेरिका में रहने वाले 10 एशियाई में से एक गरीब है. यहां रहने वाले एशियाई अमेरिकियों में सबसे कम गरीब भारतीय मूल के लोग हैं



अमेरिकी भारतीयों की गरीबी दर 6 फीसदी है जो बाकी एशियाईयों से काफी कम है



प्यू रिसर्च के सर्वे के मुताबिक, साल 2022-23 में 10 में से आठ युवा यानि कुल 79 फीसदी एशियाई अमेरिकी युवा गरीब पाए गए



साल 2022 से 2023 के बीच यह सर्वे किया गया, जिससे पता चला कि साल 2022 में 23 लाख से ज्यादा एशियाई अमेरिकी गरीबी रेखा से नीचे हैं



38 फीसदी एशियाई ऐसे हैं, जो पेट भरने के लिए फूड बैंक और चैरिटेबल ट्रस्ट पर निर्भर हैं



अमेरिका में बर्मी और हमोंग एशियाईयों की गरीबी दर 19 और 17 फीसदी के साथ सबसे ज्यादा है



अमेरिका के दस बड़े शहरों में बसे10 लाख एशियाई अमेरिकी गरीबी रेखा से नीचे हैं



अमेरिका की न्यूयॅार्क सिटी, लॅास एंजिल्स और सैन फ्रांसिस्को में कुल गरीब एशियाई मूल के लोगों का 26 फीसदी हिस्सा रहता है



कैलिफोर्निया में 19 फीसदी, न्यूयॅार्क में 18 फीसदी, पिट्सबर्ग और पेंसिल्वेनिया में 15 फीसदी एशियाई गरीब हैं



Thanks for Reading. UP NEXT

13.82 बिलियन साल पुराना है ब्रह्मांड तो उससे पहले क्या था?

View next story