एक जन्म में इंसान को एक ही जिंदगी मिलती है, अगर एक ही जन्म में एक से ज्यादा जिंदगी मिल जाए तो? ऐसा असल में हुआ है. एक शख्स को नौ जिंदगी मिली हैं



उस शख्स का नाम माइकल मलॅाय था और उसकी उम्र 35 साल थी



अमेरिका का रहने वाला मलॅाय न्यूयॅार्क में स्टेशन इंजिनियर था



साल 1920 में अमेरिका में मंदी का दौर आया और मलॉय की नौकरी चली गई. इसकी वजह से वह डिप्रेशन में आ गया



डिप्रेशन में मलॉय ने शराब पीनी शुरू कर दी और वह बार में बैठकर दिन-रात शराब पीने लगा



मंदी से परेशान बार के मालिक के चार दोस्त भी वहां आकर शराब पीते थे और पैसे कमाने का जरिया ढूंढ़ते थे. तभी उनके दिमाग में जीवन बीमा का आइडिया आया, जिससे खूब पैसे मिलते थे



जीवन बीमा से पैसे पाने के लिए उन लोगों ने मलॅाय को अपना मोहरा बनाया और प्लान के तहत उसे मारने के लिए खूब शराब पिलाने लगे



मलॅाय मिथेनल वाली शराब पीने के बाद भी जब नहीं मरा तो सड़ी मछली के सैंडविच में कीले और शीशे के टुकड़े मिलाकर खिलाया. -26 डिग्री टेम्परेचर में ठंडे पानी से नहलाया, टेक्सी से टक्कर मरवाई



आठ कोशिशों के बाद भी जब मलॅाय नहीं मरा तो सभी दोस्तों ने मिलकर कार्बन मोनॉक्साईड वाले सिलेंडर का पाईप उसके मुह में डाल दिया



बीस मिनट बाद दम घुटने से मलॅाय मर गया. मौत के बाद मलॅाय को माईक द ड्यूरेबल और आयरन माइक जैसे कई नाम मिले