वैज्ञानिकों को 27 करोड़ साल पुरानी एक खोपड़ी मिली है



ये खोपड़ी तब की है जब इंसान का नमोनिशान भी नहीं था. मानवों का जीवन लगभग 20 लाख साल पहले शुरू हुआ था



इस खोपड़ी की खोज अमेरिका के टेक्सास में करीब 40 साल पहले की गई थी



खोपड़ी का नाम केर्मिटॅाप्स ग्रैटस रखा गया है, जिसका कनेक्शन प्राचीन उभयचारों (Amphibian) से है. यह खोपड़ी इन्हीं के पूर्वजों का जीवाश्म है



यह खोपड़ी स्मिथसोनियन नेशनल म्यूजियम ऑफ नेचुरल हिस्ट्री के फॅासिल कलेक्शन में रखा हुआ था



साल 2021 में म्यूजियम के पोलियोन्टोलॅाजिस्ट डॅा अर्जन मान की नजर पड़ने के बाद वैज्ञानिकों ने इसके अवशेषों का अध्ययन किया



अध्ययन में वैज्ञानिकों ने अनुमान लगाया की इस खोपड़ी वाले जीव का अस्तित्व आज से करीब 27 करोड़ साल पहले था



यह खोपड़ी करीब ढाई इंच लंबी है और इसकी आंखें बड़ी और अंडाकार आकार की हैं



वैज्ञानिकों के अनुसार, इस खोपड़ी की मदद से मेंढकों और सैलामैंडर्स के इवोल्यूशन के बारे में पता चल सकता है



जूलॅाजिकल जर्नल ऑफ लिनियन सोसायटी में इस खोपड़ी पर वैज्ञानिकों की की गई स्टडी छपी है