पश्चिमी उत्तर प्रदेश की अमरोहा लोकसभा सीट गंगा नदी के नजदीक है साल 2011 में केंद्र सरकार की तरफ से अमरोहा में धर्म के आधार पर जनगणना की गई थी जनगणना के मुताबिक, अमरोहा में मुसलमानों से हिंदुओं की आबादी सवा तीन लाख ज्यादा है. आइए जानते हैं कि इनकी संख्या कितनी है अमरोहा जिले की कुल आबादी 18 लाख 40 हजार 2 सौ 21 है अमरोहा में धर्मगत आंकड़ो के हिसाब से कुल आबादी में से 10,75,440 हिंदू हैं और 7,50,368 मुस्लिम आबादी रहती है अगर अमरोहा की तहसीलवार स्थिति पर नजर डालें तो मुसलमानों की आबादी हिंदुओं से ज्यादा है अमरोहा तहसील की कुल आबादी 7,62,076 है, जिनमें से मुसलमानों की 4,18,674 और हिंदुओं की संख्या 3,51,810 है हसनपुर और धनौरा में तहसीलवार में मुसलमानों से ज्यादा आबादी हिंदुओं की है धनौरा तहसील की कुल आबादी 4,68,098 है. यहां हिंदुओं की जनसंख्या 3,10,524 और मुसलमानों की आबादी 1,50,834 है हसनपुर तहसील की कुल आबादी 5,95,917 है, जिनमें से हिंदुओं की संख्या 4,13,106 और मुसलमानों की 1,80,860 है