बिजनेसमैन मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट का सेकंड प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन 29 मई से यूरोप में शुरू हो चुका है
स्पेस थीम वाला क्रूज इटली से स्विट्जरलैंड तक 800 मेहमानों के साथ 4380 किमी की दूरी तय करेगा. फ्रांस और इटली के कांस और रोम जैसे शहरों में चार प्रोग्राम होंगे
ये सब देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि अंबानी फैमिली इस फंक्शन में भी जमकर खर्च करने वाली है. आइए जानते हैं कि रोका से जामनगर में प्री-वेडिंग तक कितना खर्च हो चुका है
फर्स्ट प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन 1-3 मार्च को गुजरात के जामनगर में हुआ था. इसमें पूरा बॉलीवुड, खिलाड़ी, हॉलीवुड सिंगर रिहाना से लेकर माइक्रोसॉफ़्ट, फेसबुक के मालिक और कतर के पीएम तक शिरकत करने पहुंचे थे
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस सेलिब्रेशन में 1260 करोड़ का खर्चा किया गया था. डेली मेल के मुताबिक, सिर्फ कैटरिंग में ही करीब 210 करोड़ खर्च हुए थे
अंबानी फैमिली ने रिहाना की एक परफॉरमेंस के लिए 64-77 करोड़ पे किए थे
जनवरी, 2023 में अनंत और राधिका की सगाई हुई थी, जिसमें मुकेश अंबानी ने बेटे को 4.5 करोड़ की कार गिफ्ट की थी. इस मौके पर कई बड़ी हस्तीयां शामिल हुई थीं. सगाई समारोह एंटीलिया में ही हुआ था
इसी पहले 29 दिसंबर, 2022 को गुजरात के राजसमंद जिले के नाथद्वारा में श्रीनाथजी मंदिर में रोका सेरेमनी हुई थी
सगाई और प्री-वेडिंग पर हुए खर्च को देखते हुए उम्मीदें और बढ़ गई हैं. अंदाजा लगाया जा रहा है कि अनंत और राधिका की शादी देश की सबसे महंगी शादी हो सकती है
अनंत और राधिका की शादी 12 जुलाई को मुंबई में ही होगी. न्यूज़ एजेंसी एएनआई ने एक्स पर पोस्ट करके बताया कि 12 से 14 जुलाई तक तीन दिन का शादी समारोह बांद्रा कुरला काम्प्लेक्स में जिओ वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में होगा