रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट का तीन दिन का प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन रविवार (3 मार्च) को खत्म हो गया



1 से 3 मार्च के इस सेलिब्रेशन में गुजरात के जामनगर में देश-विदेश से तमाम बड़ी हस्तियां पहुंची थीं



इस बीच अनंत और राधिका का थैंक्यू स्पीच काफी चर्चा में है, जिसमें अनंत अंबानी ने बताया कि उनकी नानी कौन सी ब्राह्मण हैं



अनंत अबानी ने नानी के बारे में बात करते हुए कहा कि वह हमेशा बड़े गर्व से कहती हैं कि वह नागर ब्राह्मण हैं



अनंत ने कहा कि उन्होंने अपना ज्यादातर समय नानी के साथ बिताया है और नानी से बहुत कुछ सीखा है



नीता अंबानी की माता का नाम पूर्णिमा दलाल और पिता का नाम रविंद्र भाई दलाल है. रविंद्र दलाल का 2014 में निधन हो गया था



इस दौरान अनंत अंबानी ने राधिका मर्चेंट के नाना-नानी को लेकर भी बात की. उन्होंने कहा कि राधिका और उनके नाना ऊपर से उन्हें आशीर्वाद दे रहे हैं और वह जरूर खुश होंगे



अनंत ने अपनी दादी कोकिला मम्मी की बात करते हुए कहा कि वह जामनगर से हैं. वह मेरी इंस्पीरेशन हैं और मैं हमेशा उनसे प्रेरणा लेता हूं



अनंत ने दादा धीरूभाई अंबानी की भी बात की और कहा कि वह जहां कहीं भी होंगे मुझे आशीर्वाद दे रहे होंगे



अनंत की स्पीच सुनकर उनके पिता मुकेश अंबानी बेहद इमोश्नल नजर आए



Thanks for Reading. UP NEXT

जब अकबर की योद्धाओं को चेतावनी- महाराणा को मारे बिना आए तो होगा सिर कलम

View next story