अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी 12 जुलाई को जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में होने वाली है, आइये जानते हैं ये कितना आलीशान हैं
जियो वर्ल्ट कन्वेंशन सेंटर (JWCC) की वेबसाइट के मुताबिक, ये मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्पलेक्स में 1,03,012 वर्ग मीटर क्षेत्रफम में बना भारत का सबसे बड़ा कन्वेंशन सेंटर है
कन्वेंशन सेंटर को इंडियन कल्चर थीम और इंटरनेशनल टच के साथ बनाया गया है. यहां 5G अनइंट्रप्टेड नेटवर्क का डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर है
जियो कन्वेंशन सेंटर को सोशल इवेंट, मीटिंग्स, कन्वेंशन प्रोग्राम और एग्जीबिशन के लिए बहुत शानदार तरीके से, बेहतरीन इन्टीरियर के साथ बनाया गया है
JWCC में 3 मॉड्यूलर हॉल को मिलाकर एक एग्जीबिशन हॉल बनाया गया है, जो लगभग 15,000 स्कवायर मीटर एरिया में बना है. यहां एक बार में 16,500 लोग आ सकते हैं
कन्वेंशन सेंटर में स्टेंडर्ड टेक्नॉलोजी और डिजाइन्स के साथ 10 हजार वर्ग क्षेत्रफल में एक कन्वेंशन हॉल भी बनाया गया है. इसमें दो मॉड्यूलर हॉल हैं जहां लगभग 10 हजार 640 लोग इक्टठा हो सकते हैं
JWCC में 3 हजार स्कवायर मीटर एरिया में लोटस थीम पर बना एक आलीशान बॉलरूम है. इसमें 3200 आदमी के बैठने, खाने का इंतजाम किया जा सकता है
जियो वर्ल्ड सेंटर में 2700 वर्ग मीटर के क्षेत्र में कुल 25 मीटिंग रूम और 2 बिजनेस लोंज बनाये गए हैं
कन्वेंशन सेंटर में 13 हजार वर्ग क्षेत्रफल में एक कॉनकोर्स एरिया भी है. इसे जालीदार डिजाइन में बनाया गया है, जिससे यहां नेचुरल सनलाइट आती हैं. JWCC वेबसाइट के मुताबिक, इससे 40 फीसदी ऊर्जा में बचत होती है
बिल्डिंग के चारों ओर लगभग 20 फीसदी एरिया में 700 नेटिव ट्री लगाये गए हैं. इसके अलावा वेबसाइट पर बताया गया है कि यहां 98 फीसदी तक पानी को रिसाइकल कर रीयूज किया जाता है
कन्वेंशन सेंटर सरकार के 'स्मार्ट सिटी मिशन' के अंतर्गत कार्बन उत्सर्जन कम करने में भी मदद करता है और JWCC LEED प्लेटिनम सर्टिफइड भी है