अनंत अबांनी और राधिका मर्चेंट की शादी से पहले अबांनी परिवार ने एक खास पूजा रखी है



शादी की रस्मों की शुरुआत पूजा से होगी. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पूजा 29 जून को अंबानी परिवार के घर एंटीलिया में होगी, इसमें पूरा अबांनी परिवार शामिल होगा



अनंत अबांनी और राधिका मर्चेंट की शादी की रस्में 12 जुलाई से 14 जुलाई के बीच होंगी



अनंत और राधिका का करीब दो साल पहले राजस्थान के नाथद्वारा में श्रीनाथजी मंदिर में रोका हुआ था



पिछले साल जनवरी में राधिका और अनंत की सगाई एंटीलिया में हुई थी



अनंत अबांनी और राधिका की सगाई में बॉलीवुड और बिजनेस क्षेत्र की तमाम हस्तियां पहुंची थीं



इसी साल मार्च में अंबानी परिवार ने अनंत और राधिका के लिए तीन दिन की प्री वेडिंग सेरेमनी रखी थी



यह प्री वेडिंग सेरेमनी गुजरात के जामनगर में हुई थी. इस इवेंट में अंबानी फैमिली ने करीब 1200 करोड़ रुपये खर्च किए थे



जामनगर के इवेंट में बॉलीवुड और खेल जगत के साथ-साथ कतर के अमीर, हॉलीवुड सिंगर रिहाना, फेसबुक के सीईओ मार्क जुकरबर्ग और माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ बिल गेट्स भी शरीक हुए थे



दूसरा प्री वेडिंग 28 मई से 1 जून को यूरोप में क्रूज पर हुआ था