अंबानी फैमिली शादियों में पानी की तरह पैसा बहाती है. ईशा और आकाश की शादी की तरह अनंत अंबानी की प्री वेडिंग सेरेमनी में भी मुकेश अंबानी ने खूब खर्च किया



अनंत और राधिका के तीन दिन के प्री वेडिंग सेलिब्रेशन में 1260 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं. आइए जानते हैं ईशा और आकाश की शादी में कितना खर्चा हुआ था



मुकेश अंबानी ने साल 2018 में अपनी इकलौती बेटी ईशा अंबानी की शादी की थी, जो देश की सबसे महंगी शादी मानी जाती है



इंडिया टाइम्स के रिपोर्ट के मुताबिक, ईशा अंबानी का लहंगा 90 करोड़ का था और शादी के कार्ड की कीमत 3 लाख रुपये थी



ईशा अंबानी के शादी के सारे अरेंजमेंट्स का कुल बजट 700 करोड़ रुपये था



मुकेश अंबानी के बड़े बेटे आकाश अंबानी की साल 2019 में श्लोका मेहता से शादी हुआ थी. यह शादी भी बहुत रोयल तरीके से की गई



स्विट्जरलैंड में एक सप्ताह के लिए आलिशान होटल बुक किया गया था, जिसके रूम का एक दिन का किराया 1 लाख रुपये थे. 500 गेस्ट के लिए रूम बुक किए गए थे



आकाश की शादी के कार्ड की कीमत 1.5 लाख रुपये थी. रिपोर्ट के मुताबिक, नीता अंबानी ने अपनी बहू श्लोका मेहता को एल इन्कम्पैरेबल हार तोहफे में दिया था जिसकी कीमत 451 करोड़ बताई गई



सबसे छोटे बेटे अनंत अंबानी की गुजरात के जामनर में 1 से 3 मार्च तक प्री वेडिंग सेरेमनी थी. हिंदुस्तान टाइम्स के रिपोर्ट के अनुसार, इस सेलिब्रेशन में 1260 करोड़ रुपये खर्च किए गए



सेरेमनी में देश और विदेश की कई नामचीन हस्तियों ने शिरकत की. इसमें हॉलीवुड सिंगर रिहाना ने भी परफॉर्म किया. रिपोर्ट्स हैं कि अंबानी परिवार ने रिहाना को 74 करोड़ रुपये पे किए हैं