देश के सबसे अमीर बिजनेसमैन मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट शुक्रवार (12 जुलाई, 2024) को मुंबई में शादी के बंधन में बंध जाएंगे



वेडिंग ड्रेस, मेहमानों से लेकर शादी के व्यंजनों तक हर चीज की चर्चा जोरों पर है. अनंत की शादी में काशी के फेमस चाट वाले का ठेला भी लगेगा



मिंट की रिपोर्ट के अनुसार चाट भंडार के मालिक राकेश केशरी ने बताया कि रिलायंस इंडस्ट्रीज की मालकिन ने खुद दुकान पर आकर सारी चाट का स्वाद चखा



काशी चाट भंडार वारणसी का फेमस रेस्टोरेंट है और नीता अंबानी ने खुद उनके रेस्टोरेंट पर जाकर हर चाट का स्वाद चखने के बाद उन्हें फाइनल किया है



राकेश केशरी ने बताया कि 24 जून को नीता अंबानी काशी उनकी दुकान पर गईं और टिक्की चाट, टमाटर चाट, पालक चाट और कुल्फी फालूदा का स्वाद चखा. नीता अंबानी काशी विश्वनाथ मंदिर भी दर्शन गईं और अनंत की शादी का कार्ड भगवान को अर्पित किया



काशी चाट भंडार अनंत और राधिका की शादी में टमाटर चाट, पानी पुरी, दही भल्ला, प्लेन सोहल कुल्फी फालुदा, भल्ला पापडी, मिक्स चाट, दही पूरी, चूरा मटर, पपडी चाट, समोसा, पालक चाट और टिक्की बनाएगा



इनके अलावा, मेहमानों को गुलाब जामुन और चना कचौड़ी का स्वाद भी चखने को मिलेगा. हॉलीवुड सिलेब्रिटिजी, खेल जगत की नीमचीन हस्तियां, बड़े-बड़े बिजनेसमैन और वर्ल्ड लीडर भी चाट का स्वाद चखेंगे



देसी चाट के अलावा अंबानी फैमिली की इस ग्रैंड शादी में एक हजार से ज्यादा डिशेज होंगी



इनमें कई इंटरनेशनल डिशेज भी होंगी. 10 से ज्यादा इंटरनेशनल शेफ इन डिशेज को बनाएंगे



जामनगर से अनंत और राधिका का प्री वेडिंग सेलिब्रेश शुरू हुआ. फिर इटली में ग्रैंड प्री वेडिंग सेलिब्रेशन के बाद मुंबई में फाइनली दोनों शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं