'वो मुझसे जानवरों की तरह...', पत्‍नी निकिता के AI इंजीनियर अतुल सुभाष पर गंभीर आरोप

Published by: एबीपी न्यूज़ डेस्क
Image Source: PEXELS

अतुल सुभाष सुसाइड केस में पत्नी निकिता सिंघानिया ने पुलिस हिरासत में कई खुलासे किए हैं. कुछ दिन पहले उन्होंने न्यूज एजेंसी पीटीआई को भी अतुल को लेकर चौंकाने वाली बातें बताई थीं.

Image Source: X/ Anuj Nandy

निकिता ने पीटीआई से बातचीत के दौरान बताया कि दहेज में 10 लाख रुपये न मिलने के कारण अतुल उनके साथ जानवरों जैसा बर्ताव करते थे.

Image Source: PIXABAY

निकिता ने बताया कि अतुल शराब पीने के बाद उनके साथ मारपीट करते थे. इसके अलावा वह हर महीने निकिता की पूरी सैलरी अपने अकाउंट में ट्रांसफर कर लेते थे.

Image Source: PEXELS

पीटीआई के अनुसार निकिता सिंघानिया ने 24 अप्रैल 2022 को अपने पति अतुल के खिलाफ उत्तर प्रदेश के जौनपुर शहर के कोतवाली पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई थी

Image Source: PEXELS

निकिता ने शिकायत में अतुल पर दहेज के लिए प्रताड़ित करने और मारपीट का आरोप लगाया था.

Image Source: PEXELS

अतुल सुभाष और निकिता की शादी 26 अप्रैल, 2019 में हुई थी, लेकिन शादी में मिले गिफ्ट से अतुल और उनका परिवार खुश नहीं था. उन्होंने इसके अलावा 10 लाख रुपये की मांग भी की थी.

Image Source: PEXELS

निकिता ने पुलिस को बताया कि अतुल, अतुल के माता-पिता और उनका भाई निकिता को पैसों के लिए मानसिक और शारीरिक रुप से प्रताड़ित करते थे.

Image Source: X SCREEN GRAB / Syed Adnan Haider

शिकायत दर्ज होने के बाद अतुल पर धारा 498A (पति और उसके रिश्तेदार द्वारा क्रूर बर्ताव), 323 (प्रताड़ित करना), 504 (जानबूझकर अपमानित करना), 506 (डराने और धमकाने की कोशिश करना) और दहेज प्रतिषेध अधिनियम 1961 के तहत मामले दर्ज हुए.

Image Source: PEXELS

निकिता ने बताया कि अतुल और उनके परिवार की ओर से दहेज को लेकर मिलने वाले मानसिक दबाव के कारण निकिता के पिता की तबीयत खराब होने लगी थी.

Image Source: Representative Photo / PEXELS

उन्होंने बताया कि मानसिक दबाव के कारण निकिता के पिता ब्रेन स्ट्रोक की परेशानी से जूझ रहे थे, जिसके इलाज के चलते 19 अगस्त 2019 को निकिता के पिता की मृत्यु हो गई थी.

Image Source: PEXELS