3 करोड़ नहीं मांग रही थी निकिता? अतुल के CA क्या बोले

Published by: एबीपी न्यूज़ डेस्क
Image Source: PIXABAY

एआई इंजीनियर अतुल सुभाष सुसाइड केस को लेकर अब अतुल के सीए पंकज ज्योति ने कई राजों पर से पर्दा उठाया है.

पंकज ने बताया कि निकिता और उनके परिवार ने अतुल के खिलाफ दर्ज करवाए केस को वापस लेने के लिए 22 लाख रुपये की मांग की थी. ये बात साल 2021 की है.

Image Source: PIXABAY

उन्होंने बताया कि 22 लाख पर बात फाइनल हो गई थी और निकिता भी सहमत थी, लेकिन उसके बाद दोनों परिवारों ने उनसे कोई संपर्क नहीं किया.

Image Source: PIXABAY

पंकज ज्योति मूल रूप से समस्तीपुर के रहने वाले हैं. वे बेंगलुरू की एक सॉफ्टवेयर कंपनी में बतौर सीए काम करते हैं.

Image Source: PIXABAY

पंकज ने बताया कि 2021 में निकिता के परिवार के कुछ लोग उनसे मिले थे. इसके बाद पंकज ने अतुल और निकिता के बीच सुलह करवाने की कोशिश भी की थी.

Image Source: PIXABAY

पंकज ने कहा कि निकिता ने सबसे पहले पटना में अपने किसी जानकार से बात की थी. उसके बाद ये मामला पंकज ज्योति के पास आया था.

Image Source: PIXABAY

इसके बाद पंकज ने अतुल के चचेरे भाई बजरंग प्रसाद अग्रवाल से मोबाइल पर बात की और दोनों के विवाद की जानकारी ली थी और इसे सुलझाने की बात कही थी.

Image Source: PIXABAY

उन्होंने बताया कि 2021 में समस्तीपुर जिले में स्थित उनके घर पर निकिता अपने बच्चे और परिवार वालों के साथ आई थी, जबकि अतुल के परिवार से उनके पिता और कुछ रिश्तेदार आए थे.

Image Source: Representative Photo/PEXELS

पंकज के घर पर दोनों परिवारों के बीच इस पर सहमति बनी कि शादी में जो खर्च हुआ है वो निकिता की फैमिली को वापस दे दिया जाएगा, जो कुल 22 लाख रुपये बैठे थे.

Image Source: PIXABAY

दोनों परिवारों को एक दूसरे पर भरोसा न होने के कारण, अतुल से पैसे लेकर निकिता को पैसे देने का काम पंकज ज्योति को सौंपा गया था. इस बात के लिए दोनों के घरवाले राजी थे, लेकिन बाद में पंकज को किसी ने इस सिलसिले में फोन नहीं किया.

Image Source: PEXELS

पंकज ज्योति ने कहा कि काश 2021 में इन दोनों के बीच ये 22 लाख रुपये का समझौता हो जाता, तो आज अतुल जिंदा होते और सब कुछ ठीक होता.

Image Source: X Screen Grab / Syed Adnan Haider