अतुल सुभाष ने सुसाइड से पहले वीडिया जारी कर पत्नी के साथ निजी संबंधों का खुलासा किया.

Published by: एबीपी लाइव
Image Source: X/@vinodkapri

अतुल ने बताया कि उनकी पत्नी ने अप्राकृतिक संबंधों (धारा 377) के तहत केस दर्ज कराया.

Image Source: x/@kamal1874646

शादी के दो साल बाद पत्नी ने अतुल पर दहेज उत्पीड़न का आरोप लगाया.

Image Source: x/@ShoneeKapoor

अतुल के माता-पिता और भाई के ऊपर धारा 302 मर्डर का केस दर्ज कराया.

Image Source: Ani

इसी तरह धारा 498 ए, धारा-323, धारा-406, धारा-506, 504, धारा-125 के तहत 9 केस किए गए.

Image Source: ABP LIVE AI

इंजीनियर अतुल ने अपनी सुसाइड नोट में जज रीता कौशिक पर भी गंभीर आरोप लगाए.

Image Source: x/@kamal1874646

अतुल ने कहा कि फैमिली कोर्ट की जज रीता ने उन पर 3 करोड़ मेंटिनेंस देने का दबाव बनाया.

Image Source: ani

अतुल ने वीडियो में आरोप लगाया कि जज रीता ने उनसे 5 लाख रुपये का रिश्वत भी मांगा.

Image Source: x/@kamal1874646

इंजीनियर अतुल ने बताया कि उन्हें कोर्ट से 120 तारीखें मिल चुकी हैं.

Image Source: ANI

अतुल की पत्नी और उसके परिजनों के खिलाफ खुदकुशी के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया गया.

Image Source: Pexabay