औरंगजेब को सभी मुगल शासकों में सबसे क्रूर बताया जाता है. आइए जानते हैं कि उसका जन्म कब और कहां हुआ था
औरंगजेब का जन्म 3 नवंबर, 1618 को दाहोद में हुआ था
दाहोद शहर गुजरात राज्य का ही हिस्सा है
औरंगजेब मुगल शासक खुर्रम का बेटा था. खुर्रम को बाद में शाहजहां के नाम से जाना जाने लगा था
औरंगजेब शाहजहां की छठे नंबर की औलाद था. दारा शिकोह और शाह शूजा के बाद वह तीसरा बेटा था
साल 1618 में शाहजहां को उनके पिता जहांगीर ने गुजरात का गवर्नर बनाया था इसलिए औरंगजेब का बचपन गुजरात में ही बीता
साल 1636 से 1658 के दौरान औरंगजेब ने कई महत्वपूर्ण पदों को संभाला. उसने करीब 49 साल हिंदुस्तान पर राज किया
जब शाहजहां बीमार पड़े तो सत्ता पाने के लिए औरंगजेब ने अपने भाई दारा शिकोह से युद्ध किया और साल 1658 में उसने अपने पिता को भी आगरा के महल में कैद कर लिया था
शाहजहां दारा शिकोह को अपना उत्तराधिकारी बनाना चाहते थे, लेकिन औरंगजेब ने दारा शिकोह को हराकर सत्ता पर भी कब्जा कर लिया और फिर भाई को भी मरवा दिया