मुगल बादशाह औरंगजेब के पांच बेटे थे.
ABP Live

मुगल बादशाह औरंगजेब के पांच बेटे थे.



औरंगजेब को एक क्रूर शासक के तौर पर जाना जाता है, जिसने गद्दी हासिल करने के लिए अपने परिवार का बुरा हश्र कर दिया था. क्या आप जानते हैं कि गद्दी के लिए उसके अपने बेटों के साथ क्या सुलूक किया.
ABP Live

औरंगजेब को एक क्रूर शासक के तौर पर जाना जाता है, जिसने गद्दी हासिल करने के लिए अपने परिवार का बुरा हश्र कर दिया था. क्या आप जानते हैं कि गद्दी के लिए उसके अपने बेटों के साथ क्या सुलूक किया.



फ्रेंच घुमंतू फ्रांस्वा बर्नियर ने अपनी किताब में लिखा कि औरंगजेब ने अपने सबसे बड़े बेटे मोहम्मद सुल्तान को ग्वालियर के किले में कैद करवाया दिया था और फिर साल 1676 में जहर देकर उसको मरवा दिया.
ABP Live

फ्रेंच घुमंतू फ्रांस्वा बर्नियर ने अपनी किताब में लिखा कि औरंगजेब ने अपने सबसे बड़े बेटे मोहम्मद सुल्तान को ग्वालियर के किले में कैद करवाया दिया था और फिर साल 1676 में जहर देकर उसको मरवा दिया.



औरंगजेब के दूसरे बेटे मुअज्जम ने पिता के खिलाफ बगावत कर दी थी, लेकिन बाद में समझौता कर लिया. औरंगजेब ने उसे  20 साल की उम्र में गवर्नर बना दिया.
ABP Live

औरंगजेब के दूसरे बेटे मुअज्जम ने पिता के खिलाफ बगावत कर दी थी, लेकिन बाद में समझौता कर लिया. औरंगजेब ने उसे 20 साल की उम्र में गवर्नर बना दिया.



ABP Live

मोहम्मद आजम शाह जो औरंगजेब का तीसरा बेटा था. उसने गद्दी के लिए लड़ाई लड़ी, लेकिन औरंगजेब को उस पर भरोसा नहीं था.



ABP Live

औरंगजेब के चौथे बेटे मोहम्मद अकबर ने 1681 में बगावत की और मराठों से हाथ मिला लिया. बाद में वह ईरान भाग गया, जहां 1706 में उसकी मृत्यु हुई.



ABP Live

औरंगजेब नहीं चाहता था कि उसका सबसे छोटा बेटा काम बख्श बादशाह बने, फिर भी काम बख्श ने खुद को दक्षिण भारत का स्वतंत्र शासक घोषित कर दिया.



ABP Live

इटेलियन यात्री निकोलाओ मानुची के अनुसार, औरंगजेब के बेटे आजम शाह और मुअज्जम में सत्ता संघर्ष हुआ, जिसमें हारने पर आजम शाह ने आत्महत्या कर ली.



ABP Live

मरने से पहले औरंगजेब ने मुअज्जम को अपना अगला वारिस बनाया.



ABP Live

औरंगजेब की मौत के बाद मुअज्जम ने अपने भाइयों को हराकर 19 जून, 1707 को गद्दी संभाली थी.