लोकसभा चुनाव की तैयारी शुरु हो चुकी है. हालांकि, अभी तक तारीखों का ऐलान नहीं हुआ है गुजरात राज्य में कुल 26 लोकसभा सीटें हैं जिनमें भरूच संसदीय इलाका चुनाव के नजरिए से बहुत अहम हिस्सा माना जाता है भरूच लोकसभा सीट पर सबसे ज्यादा आबादी मुस्लिम वोटर्स की है भरूच सीट पर कुल मिलाकर 15.64 लाख वोटर्स हैं, जिनमें से 22 फीसदी हिस्सा मुस्लिम वोटर्स का है 2011 की जनगणना के अनुसार, भरूच की कुल आबादी 1,550,822 है कुल आबादी में से 57 फीसदी आबादी मुसलमानों की है मुसलमानों के वोहरा पटेल समुदाय की बड़ी आबादी इस क्षेत्र में ही रहती है भरूच लोकसभा सीट से बीजेपी के आदिवासी नेता मनसुख वसवा वर्तमान सांसद हैं मनसुख वसवा साल 1998 में पहली बार लोकसभा सीट के लिए बीजेपी की तरफ से चुने गए थे जिसके बाद साल 1999 से लेकर अब तक वह एक भी चुनाव नहीं हारे भरूच लोकसभा सीट पर पिछले तीन दशकों से बीजेपी ने एकतरफा कब्जा जमाया हुआ है