बिहार की सबसे ज्यादा मुस्लिम आबादी कटिहार जिले में रहती है. यहां की कुल आबादी का 44.47 फीसदी हिस्सा मुस्लिम है



कटिहार जिले में मुसलमानों के बाद ईसाई सबसे बड़ा अल्पसंख्यक समुदाय है



बिहार माइनॉरिटी कमीशन के मुताबिक, कटिहार में कुल 10 लाख 17 हजार 4 सौ 95 मुस्लिम आबादी है



माइनॉरिटी कमीशन के अनुसार कटिहार में 4 हजार 9 सौ 94 ईसाई धर्म के लोग हैं



जिले की कुल आबादी 23 लाख 92 हजार 6 सौ 38 है, जिसका 42.83 फीसदी हिस्सा अल्पसंख्यकों का है



कटिहार में मुस्लिम, ईसाई, बौद्ध और सिख समेत सभी अल्पसंख्यक समुदायों की कुल आबादी 10 लाख 24 हजार 7 सौ 98 है



इस जिले में सिख और बौद्ध धर्म को मानने वाले लोग भी रहते हैं



सिख धर्म के कुल 2 हजार 2 सौ 25 लोग और बौद्ध धर्म के कुल 84 लोग हैं



आंकड़ों के हिसाब से कटिहार में सबसे ज्यादा मुस्लिम रहते हैं, लेकिन प्रतिशत के हिसाब किशनगंज है क्योंकि यहां की कुल आबादी का 67.98 फीसदी हिस्सा मुस्लिमों का है



किशनगंज में मुस्लिमों की जनसंख्या का आंकड़ा 8 लाख 76 हजार 105 है