कितने गरीब हैं बिहार के मुसलमान?

Published by: एबीपी लाइव डेस्क
Image Source: pti

बिहार के कितने फीसदी मुस्लिम गरीब?

नेशनल सैंपल सर्वे ऑर्गेनाइजेशन (NSSO) ने साल 2001 में रिपोर्ट जारी की थी. यह सर्वे 1999-2000 के बीच एक सर्वे के आधार पर जारी की गई थी. सर्वे में 20 जिलों के 8159 परिवारों को शामिल किया गया

Image Source: pti

बिहार में कितने मुस्लिम?

बिहार की 13 करोड़ से ज्यादा की कुल आबादी में से 17 फीसदी मुस्लिम आबादी है. सर्वे में बताया गया कि 49.5% ग्रामीण और 44.8% शहरी मुस्लिम गरीबी रेखा से नीचे हैं. बिहार की मुस्लिम आबादी का 87 फीसदी हिस्सा गावों में रहता है और इनमें से सिर्फ एक तिहाई के पास ही खेती के लिए जमीन है

Image Source: pti

ग्रामीण मुस्लिम कितना कमाते हैं

एनएसएसओ की रिपोर्ट के आंकड़े से पता चलता है कि ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले मुस्लिम परिवार साल का एवरेज 31.55 हजार रुपये कमाते हैं, जो महीने का 2 हजार 630 रुपये बैठता है. रिपोर्ट में बताया गया कि कुल आय में से सिर्फ 9.3 फीसदी ही मुस्लिम खेती से कमाते हैं

Image Source: representative/pixabay

शहरी मुस्लिम कितना कमाते है?

शहरों में रहने वाले मुस्लिम परिवारों की वार्षिक आय 43.64 हजार रुपये है, जो महीने का 3,640 बैठता है

Image Source: pti

किस जिसे के मुस्लिम कमाते हैं सबसे ज्यादा?

रिपोर्ट में बताया गया कि पटना में रहने वाले मुस्लिम सबसे ज्यादा कमाते हैं. यहां मुस्लिम परिवार की सालाना कमाई 76.56 हजार रुपये है

Image Source: representative/pixabay

बिहार के किस जिले के मुसलमानों की इनकम है बेहतर

पटना के बाद जहानाबाद, गोपालगंज और वैशाली जिले के मुसलमानों की एवरेज सालाना आय 45 हजार रुपये है

Image Source: pti

किन जिलों के मुस्लिमों की आय सबसे कम?

रोहतास, भागलपुर, लखीसराय और दरभंगा जिले के शहरी मुसलमानों की एवरेज वार्षिक आय 35 हजार रुपये से भी कम है

Image Source: pti

कौन से मुस्लिम कमाते हैं ज्यादा?

अपर कास्ट मुस्लिम परिवारों की सालाना आय पिछड़ा वर्ग के मुस्लिम परिवारों से 18.4 फीसदी ज्यादा है

Image Source: representative/pixabay

अपर कास्ट मुस्लिम पिछड़ा वर्ग से कितना अधिक कमाते हैं?

रिपोर्ट के अनुसार अपर कास्ट के मुसलमान एवरेज 35.47 हजार रुपये सालाना कमाते हैं, जबकि पिछड़ा वर्ग के मुस्लिम परिवार एवरेज 29.97 हजार रुपये सालाना कमाई करते हैं

Image Source: representative/pixabay