लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर 1 जून को आए एग्जिट पोल में अनुमान जताया गया कि बीजेपी इस बार केरल में भी खाता खोल सकती है



केरल में भारत धर्म जन सेना (BDJS) और बीेजेपी का गठबंधन है. BDJS श्री नारायण धर्म परिपालन योगम ट्रस्ट (SNDP) का पॉलिटिकल विंग है, जिसके अध्यक्ष तुषार वेलीपल्ली हैं



इंडिया टुडे एक्सिस माय एग्जिट पोल के मुताबिक, BDJS के साथ होने से BJP को दक्षिण में फायदा मिलता दिख रहा है. केरल में पार्टी के लिए 2-3 सीटों पर जीत का अनुमान है



एग्जिट पोल में केरल की हॉट सीट तिरुअनंतपुरम को लेकर चौंकाने वाले आंकड़े पेश किए गए हैं. कांग्रेस सांसद शशि थरूर चौथी बार यहां से किस्मत आजमा रहे हैं



इस बार शशि थरूर के खिलाफ बीजेपी की तरफ से राजीव चंद्रशेखर मैदान में हैं



एक्सिस माय एग्जिट पोल के नतीजे कहते हैं कि इस बार केरल में बीजेपी के पक्ष में हवा है इसलिए कह सकते हैं कांग्रेस के मुकाबले बीजेपी की लोकप्रियता ज्यादा है



एग्जिट पोल के अनुसार लोकसभा चुनाव में बीजेपी को BDJS के साथ आने का फायदा हो सकता है



एग्जिट पोल में एनडीए को केरल में 27 फीसदी वोट शेयर मिलने का अनुमान है, जो पार्टी के लिए अब तक का हाईएस्ट आंकड़ा है



SNDP साल 1903 से केरल में काम कर रही है. यह खासतौर पर एझवा समुदाय के लिए काम करता है



एझवा समुदाय के बीच बीडीजेएस की अच्छी पकड़ मानी जाती है. राज्य में एझवा समुदाय के 23 फीसदी लोग रहते हैं