ब्रिटेन में साल 2021 में जनगणना की गई थी, जिसमें धर्म के आधार पर आंकड़े पेश किए गए



आइए जानते हैं कि ब्रिटेन में कितनी हिंदू आबादी रहती है



साल 2021 की जनगणना रिपोर्ट के मुताबिक, ब्रिटेन में 10 लाख हिंदू धर्म के लोग रहते हैं



2011 की जनगणना में ब्रिटेन की कुल आबादी का 1.5 फीसदी हिस्सा हिंदुओं का था



2021 की जनगणना में हिंदू आबादी बढ़कर 1.7 फीसदी हो गई है



ब्रिटेन में सबसे ज्यादा आबादी ईसाइयों की है, लेकिन 2011 से 2021 के बीच उनकी जनसंख्या में कमी देखी गई



यूके ऑफिस फॅार नेशनल स्टेटिस्टिक्स (ONS) के मुताबिक, ईसाइयों की जनसंख्या में साल 2011 और 2021 के बीच 13.1 फीसदी कमी दर्ज की गई है



जनगणना की रिपोर्ट में इंग्लैंड और वेल्स में ईसाइयों की कुल 2 करोड़ 75 लाख आबादी रहती है



जनगणना के हिसाब से ब्रिटेन में मुस्लिम आबादी में 4.9 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. इस समय ब्रिटेन में 39 लाख मुस्लिम हैं जिनका देश की कुल आबादी में से 6.5 फीसदी हिस्सा है



रिपोर्ट में ब्रिटेन की कुल आबादी में से 2 करोड़ 20 लाख लोगों ने अपना कोई धर्म नहीं बताया है



Thanks for Reading. UP NEXT

दुनिया में किस धर्म के लोग पैदा कर रहे सबसे ज्यादा बच्चे?

View next story