सबसे पहले किस देश ने बनाया था टैंक?

Published by: एबीपी लाइव डेस्क
Image Source: Representative/Pixabay

पहला विश्व युद्ध 28 जुलाई, 1914 से लेकर 11 नवंबर, 1918 तक चला था. इसी युद्ध के दौरान टैंक का आविष्कार हुआ था

Image Source: Representative/Pixabay

यूनाइटेड किंगडम की अधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक, सबसे पहले ब्रिटेन ने टैंक का निर्माण शुरु किया था. वॉटर टैंक से टैंक नाम रखने का आइडिया लिया गया, ताकि दुश्मन को पता न चले कि यह हथियार है

Image Source: Representative/Pixabay

इसके लिए 1915 की शुरुआत में रॉयल नेवी ने लॉर्ड विंस्टन चर्चिल के नेतृत्व में लैंडशिप्स कमेटी का गठन किया था

Image Source: Representative/Pixabay

1916 की शुरुआत में सेना के इंजिनियर और इंडस्ट्रीयलिस्ट ने मिलकर टैंकों के लिए डिजाइन तैयार करना शुरु किया

Image Source: Representative/Pixabay

टैंक का सबसे पहला इस्तेमाल 15 सितंबर, 1916 को हुआ. इस समय फ्लेर्स-कोर्सेलेट की जंग चल रही थी, जिसमें ब्रिटेन ने टैंकों का उपयोग किया

Image Source: Representative/Pixabay

इस दौरान जितने भी टैंक तैयार किए गए थे वह बहुत धीमी गति से चलते थे और पूरी तरह से भरोसे लायक नहीं थे

Image Source: Representative/Pixabay

ब्रिटेन ने युद्ध के वक्त कुल 49 टैंक तैनात किए थे. इसमें से सिर्फ 25 टैंक ही अटैक के समय आगे जा पाए

Image Source: Representative/Pixabay

जब इन टैंकों को बनाया गया था तब इसमें एक स्टीयरिंग टेल लगाया गया था, जो बाद के मॉडल्स में हटा दिया गया

Image Source: Representative/Pixabay

साल 1918 में ब्रिटेन ने लगभग 2600 टैंक तैयार कर लिए थे

Image Source: Representative/Pixabay