प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे के बाद ब्रूनेई के सुल्तान की दौलत की हर तरफ चर्चा

Published by: एबीपी लाइव डेस्क
Image Source: pti

ब्रुनेई और यूएई के राजाओं के पास है अपार संपत्ति

ब्रुनेई के सुलतान हसनल बोलकिया की तरह यूएई के खलीफा मोहम्मद जायद बिन अल नाहयान भी अपार संपत्ति के मालिक हैं, आइए जानते हैं दोनों में कौन ज्यादा रईस है

Image Source: representative/pixabay

दशकों से कर रहे शासन

हसनल बोलकिया 1967 में ब्रुनेई के सुलतान बने. यूएई में 1960 के दशक से अल नाहयान शाही परिवार का शासन चल रहा है. वर्तमान में यूएई के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान हैं, जिन्होंने साल 2022 में राजगद्दी संभाली

Image Source: pti

बहुत आलीशान है सुलतान बोलकिया का महल

सुलतान बोलकिया के पास जो आलिशान महल है, उसकी कीमत लगभग 2 हजार 550 करोड़ है. इस महल में 1788 कमरे, 257 बाथरूम और एक बड़ा सा बैंक्वेट हॉल है

Image Source: pti

सुलतान बोलकिया के पास कितने घोड़े?

सुलतान बोलकिया के महल में 200 घोड़ों के लिए अस्तबल और 110 गाड़ियों को रखने के लिए गैराज बना हुआ है

Image Source: pti

फरारी और रोल्स रॉयस जैसी सात हजार कीमती गाड़ियों का कलेक्शन

ब्रुनेई के सुलतान बोलकिया के पास सात हजार गाड़ियों का कलेक्शन है, जिनकी कीमत करीब पांच सौ करोड़ डॉलर है. इनमें 300 फरारी और 500 रोल्स रॉयस भी हैं. उनके पास सोने और क्रिस्टल से बना हुआ एक प्राइवेट जेट भी है

Image Source: pti

सुलतान बोलकिया के पास है प्राइवेट जू

सुलतान बोलकिया के पास एक प्राइवेट चिड़ियाघर है. इस जू में 30 बंगाल टाईगर होने के साथ अलग-अलग जानवर भी हैं

Image Source: representative/pixabay

कैसा है यूएई के शाही परिवार का महल?

यूएई के शाही परिवार का महल 94 एकड़ में फैला हुआ है. यह महल पूरी तरह से सोने से बना है, जिसमें 3 लाख 50 हजार क्रिस्टल का झूमर और बेशकीमती ऐतिहासिक कलाकृतियां मौजूद हैं

Image Source: pti

यूएई की रॉयल फैमिली को कहा जाता है लैंडलॉर्ड ऑफ लंदन

यूएई के शाही परिवार की संपत्ति लंदन और पेरिस जैसे शहरों के पॉश इलाकों में भी है, जिसकी वजह से उन्हें लैंडलॉर्ड ऑफ लंदन भी कहा जाता हैं

Image Source: representative/pixabay

यूएई के शाही परिवार के पास कितनी कारें?

अल नाहयान शाही परिवार के पास 700 से ज्यादा कारें हैं, जिनमें एसयूवी, पांच बुगाटी वेरॉन, लेम्बोर्गिनी रेवेंटन, मर्सिडीज, फरारी और मैकलेरन एमसी12 जैसी कीमती कारें भी शामिल हैं

Image Source: representative/pixabay

शाही परिवार के पास है ब्रिटिश के शाही परिवार जितनी संपत्ति

न्यूयॉर्क टाइम्स की 2015 की रिपोर्ट के मुताबिक, शाही परिवार के पास इस समय 23 हजार 500 करोड़ डॉलर की एक प्रमुख कंपनी है. रिपोर्ट में उस वक्त बताया गया कि शाही परिवार की संपत्ति ब्रिटेन की रॉयल फैमिली के बराबर है

Image Source: representative/pixabay