ब्रुनेई के सुलतान हसनल बोलकिया की तरह यूएई के खलीफा मोहम्मद जायद बिन अल नाहयान भी अपार संपत्ति के मालिक हैं, आइए जानते हैं दोनों में कौन ज्यादा रईस है
हसनल बोलकिया 1967 में ब्रुनेई के सुलतान बने. यूएई में 1960 के दशक से अल नाहयान शाही परिवार का शासन चल रहा है. वर्तमान में यूएई के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान हैं, जिन्होंने साल 2022 में राजगद्दी संभाली
सुलतान बोलकिया के पास जो आलिशान महल है, उसकी कीमत लगभग 2 हजार 550 करोड़ है. इस महल में 1788 कमरे, 257 बाथरूम और एक बड़ा सा बैंक्वेट हॉल है
सुलतान बोलकिया के महल में 200 घोड़ों के लिए अस्तबल और 110 गाड़ियों को रखने के लिए गैराज बना हुआ है
ब्रुनेई के सुलतान बोलकिया के पास सात हजार गाड़ियों का कलेक्शन है, जिनकी कीमत करीब पांच सौ करोड़ डॉलर है. इनमें 300 फरारी और 500 रोल्स रॉयस भी हैं. उनके पास सोने और क्रिस्टल से बना हुआ एक प्राइवेट जेट भी है
सुलतान बोलकिया के पास एक प्राइवेट चिड़ियाघर है. इस जू में 30 बंगाल टाईगर होने के साथ अलग-अलग जानवर भी हैं
यूएई के शाही परिवार का महल 94 एकड़ में फैला हुआ है. यह महल पूरी तरह से सोने से बना है, जिसमें 3 लाख 50 हजार क्रिस्टल का झूमर और बेशकीमती ऐतिहासिक कलाकृतियां मौजूद हैं
यूएई के शाही परिवार की संपत्ति लंदन और पेरिस जैसे शहरों के पॉश इलाकों में भी है, जिसकी वजह से उन्हें लैंडलॉर्ड ऑफ लंदन भी कहा जाता हैं
अल नाहयान शाही परिवार के पास 700 से ज्यादा कारें हैं, जिनमें एसयूवी, पांच बुगाटी वेरॉन, लेम्बोर्गिनी रेवेंटन, मर्सिडीज, फरारी और मैकलेरन एमसी12 जैसी कीमती कारें भी शामिल हैं
न्यूयॉर्क टाइम्स की 2015 की रिपोर्ट के मुताबिक, शाही परिवार के पास इस समय 23 हजार 500 करोड़ डॉलर की एक प्रमुख कंपनी है. रिपोर्ट में उस वक्त बताया गया कि शाही परिवार की संपत्ति ब्रिटेन की रॉयल फैमिली के बराबर है