कनाडा में मुसलमानों की जनसंख्या बीस सालों में तीन गुना बढ़ जाएगी



प्यू रिसर्च के अनुसार 2030 तक कनाडा में मुसलमानों की जनसंख्या देश की कुल अबादी का 6.6 फीसदी हो जाएगी



2010 में कनाडा में देश की कुल आबादी में से 2.8 फीसदी मुस्लिम लोग थे



रिपोर्ट का अनुमान है कि 2010 से 2030 के बीच 20 सालों में मुसलमानों की आबादी में 3.9 फीसदी का इजाफा होगा



प्यू रिसर्च के अनुसार 2010 में कनाडा में करीब 940,000 मुसलमान थे



रिपोर्ट के मुताबिक, 2030 में तक यह आंकड़ा बढ़कर 26,61,000 हो जाएगा



रिपोर्ट का अनुमान है कि 20 सालों में कनाडा अमेरिका क्षेत्र में मुस्लिम आबादी वाला दूसरा सबसे बड़ा देश होगा



रिपोर्ट के अनुसार 2030 तक कनाडा अर्जेंटीना को पीछे छोड़ देगा



मौजूदा समय में अर्जेंटीना अमेरिका में सबसे ज्यादा मुस्लिम आबादी वाले देशों में दूसरे नंबर पर है



2010 में अर्जेंटीना में मुसलमानों की जनसंख्या 10 लाख थी, जो 2030 तक 12 लाख होने का अनुमान है