देश में जनगणना अगले साल 2025 में होनी है. इससे पहले 2011 में जनगणना हुई थी.

Published by: एबीपी लाइव डेस्क
Image Source: UNSPLASH

पहले जनगणना में धर्म और वर्ग पूछा जाता था. जैसे की हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई, जैन, बौद्ध और अन्य. साथ ही जनरल , एससी , एसटी कास्ट पूछी जाती थी.

Image Source: UNSPLASH

इस बार की जनगणना पिछले सालों से बहुत खास और अलग होगी.

Image Source: UNSPLASH

जनगणना के तौर तरीकों में क्या बदलाव होने वाले हैं. आइए आपको बताते हैं.

Image Source: Freepik

इंडिया टुडे ने सूत्रों के हवाले से बताया कि जनगणना में जनता से उनके संप्रदाय के बारे में भी पूछा जा सकता है.

Image Source: Freepik

जैसे हिंदू धर्म में लिंगायत, शैव, वैष्णव, रविदासी और वाल्मीकि सम्प्रदाय हैं. ऐसे ही मुस्लिमों में शिया और सुन्नी हैं. वहीं, जनरल, एससी, एसटी कास्ट हैं.

Image Source: unsplash

पहले जनगणना 10 साल पर होती थी और 2011 के बाद 2021 में होनी थी लेकिन कोरोना काल के कारण तय समय पर नहीं हो पाई.

Image Source: Freepik

अब अगर जनगणना 2025 में हुई तो अगली बार 2035 और फिर एक 2045 में होगी.

Image Source: Freepik

इस बार की जनगणना के आंकड़े विभिन्न शैक्षिक और सामाजिक अनुसंधान के लिए भी महत्वपूर्ण साबित होंगे.

Image Source: Freepik

इस बार जनगणना में स्थानीय भाषा में सवाल पूछने की कोशिश की जाएगी ताकि लोगों को समझने में आसानी हो और वे सही जानकारी दे सकें.

Image Source: Freepik