जब शिवाजी का अफजल खां से हुआ सीधा सामनाा



मराठा साम्राज्य की नींव साल 1674 में छत्रपति शिवाजी महाराज ने रखी थी



छत्रपति शिवाजी ने कई सालों औरंगजेब के मुगल साम्राज्य से संघर्ष किया



शिवाजी ने रायगढ़ को राजधानी बनाकर एक स्वतंत्र मराठा साम्राज्य स्थापित किया था



10 नवंबर, 1659 में शिवाजी और अफजल खां की मुलाकात होना तय की गई



मुलाकात के दिन शिवाजी ने अपनी दाहिनी आस्तीन में बिछवा और बाएं हाथ में वाघ-नख छिपा लिया



अफजल खां ने शिवाजी को देखते ही उन्हें गले लगाने के लिए अपनी बाहें आगे बढ़ाईं



जैसे ही दोनों गले मिले तो अफजल खां ने शिवाजी के गले को जकड़ लिया



गले को जकड़ने के बाद अफजल खां ने शिवाजी पर कटार से हमला कर दिया



शिवाजी ने प्रतिक्रिया देते हुए अपना वाघ-नख निकाला और उसके पेट में घोंप दिया



Thanks for Reading. UP NEXT

कौन थे हूण, कब तक किया हिंदुस्तान पर राज

View next story