जब घर में घुसकर शिवाजी ने कर दी थी औरंगजेब के रिश्तेदारों की हत्या औरंगजेब के मुगल सम्राट बनने के बाद से ही शिवाजी ने उनका विरोध करना शुरू कर दिया था साल 1663 में शिवाजी पुणे में औरंगजेब के मामा शाइस्ता खां के घर में रात में घुस गए थे इस दौरान शिवाजी ने शाइस्ता खां की कई पत्नियों और बेटे की हत्या कर दी थी शाइस्ता खां को औरंगजेब ने दक्षिण में अपना वायसराय नियुक्त किया था शाइस्ता खां पुणे में लाल महल में रह रहा था, जहां शिवाजी ने अपना बचपन बिताय़ा जब शिवाजी शाइस्ता खां के कमरे में पहुंचे तो वहां मौजूद महिलाओं ने शोर मचा दिया शिवाजी ने तलवार के एक वार से शाइस्ता खां का अंगूठा काट दिया था इस घटना के बाद हर जगह छत्रपति शिवाजी की ख्याति फैल गई जब औरंगजेब को इसकी खबर मिली तो उसने शाइस्ता खां को जिम्मेदार ठहराया