धनंजय यशवंत चंद्रचूड़ भारत के वर्तमान चीफ जस्टिस हैं



चीफ जस्टिस डी. वाई. चंद्रचूड़ का जन्म मुंबई में 11 नवंबर, 1959 को हुआ था



9 नवंबर, 2022 को वह सीजेआई बने और इस साल अक्टूबर में उनका रिटायरमेंट है



सीजेआई चंद्रचूड़ ने अपनी कॅालेज की पढ़ाई दिल्ली के सेंट स्टीफंस से की थी



इस कॅालेज से उन्होंने इकोनॅामिक्स ऑनर्स से बीए किया था



साल 1982 में उन्होनें दिल्ली यूनवर्सिटी से एलएलबी का कोर्स पूरा किया



साल 1986 में सीजेआई चंद्रचूड़ को यूएस के हार्वर्ड लॅा स्कूल से ज्यूडिशियल साइंस में डॅाक्टरेट और एलएलएम की डिग्री मिली



पढ़ाई पूरी करने के बाद चीफ जस्टिस चंद्रचूड़ ने बॅाम्बे हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट में वकालत की प्रैक्टिस शुरू कर दी



साल 2000 में उन्हें बॅाम्बे हाई कोर्ट में एक सीनियर वकील के पद पर नियुक्त किया गया



साल 2013 में प्रयागराज हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस चुने गए और साल 2016 में उन्हें सुप्रीम कोर्ट के जज के रूप में नियुक्त किया गया