चीन के वैज्ञानिकों ने अंतरिक्ष में अपना एक नया मिशन शुरु कर दिया है
एक रिपोर्ट के मुताबिक, चीन चांद से कार्गो को धरती पर लाने की तैयारी कर रहा है
इस कार्गो के अंदर हीलियम-3 के अलावा कई और कीमती चीजें मौजूद रहेंगी
ये संपदा किसी खजाने से कम नहीं है इसलिए इसको एक कैप्सूल के जरिए धरती पर लाया जाएगा, ताकि इन पदार्थों को कोई नुकसान न पहुंचे
इसके लिए चीन चांद पर एक मैग्नेटिक लॅान्चर फीट करने की कोशिश में लगा है
यह यंत्र लगभग 165 फुट लंबा होगा. इसकी स्पीड 2.38 किलोमीटर प्रति सेकेंड हो जाने तक यह चांद पर घूमता रहेगा. जब इसकी स्पीड 8568 किलोमीटर प्रति घंटा हो जाएगी तो वह कैप्सूल को धरती की तरफ फेकेंगा
इस मिशन के लिए चीन ने 18 सौ करोड़ का बजट बनाया है
चीन के शोधकर्ताओं का कहना है कि चांद से सिर्फ 20 टन हीलियम लाने से चीन को एक साल तक बिजली मिलने में कोई दिक्कत नहीं होगी
धरती पर हीलियम-3 सिर्फ 0.5 टन है. चंद्रमा पर इसकी मात्रा 1 मिलियन से भी ज्यादा होने की आशंका है
वैज्ञानिकों की पूरी कोशिश है कि 2030 तक वह चांद पर लॅान्चर फिट करने का सारा काम पूरा कर लें और 2045 तक वहां से कीमती संपदा को लाने का काम भी शुरु कर दें