बिहार में साल 2011 की जनगणना के मुताबिक, 13 करोड़ से ज्यादा आबादी रहती है, जिसमें से सिर्फ 0.12 फीसदी लोग ही ईसाई हैं



बिहार माइनॉरिटी कमीशन के अनुसार, पांच जिले ऐसे हैं, जहां सबसे ज्यादा ईसाई धर्म के लोग रहते हैं



बिहार के पश्चिमी चंपारण, कटिहार, जमूई, पूर्णिया और बांका में सबसे ज्यादा ईसाई धर्म के लोग हैं.



पश्चिमी चंपारण में कुल 6 हजार 78 ईसाई धर्म के लोग हैं, जो यहां की कुल आबादी में से 0.22 फीसदी हैं



कटिहार में ईसाई धर्म को मानने वाले लोगों की संख्या 4 हजार 9 सौ 94 है, जो जिले की कुल आबादी का 0.28 पर्सेंट है



जमूई में 4 हजार 5 सौ 68 लोग ईसाई धर्म को मानते हैं. जिले की कुल आबादी में से यह आंकड़ा 0.48 फीसदी बैठता है



पूर्णिया में ईसाई धर्म के कुल 4 हजार 3 सौ 92 लोग हैं और कुल जनसंख्या में से इनकी संख्या 0.24 फीसदी है



बांका में कुल 3 हजार 14 ईसाई रहते हैं, जो यहां की टोटल आबादी में से 0.30 फीसदी हैं



पांचों जिलों में कुल मिलाकर 23 हजार, 46 लोग क्रिश्चन हैं



2011 की जनगणना के अनुसार बिहार में 82.69 फीसदी हिंदू और 16.87 फीसदी मुस्लिम आबादी है