थिंट टैंक प्यू रिसर्च ने बताया कि अमेरिका में ईसाइयों की संख्या घट रही है.



2050 तक यूएस में बढ़ेगी हिंदू-मुस्लिम की आबादी.



प्यू रिसर्च के मुताबिक यूएस में 2050 तक ईसाइयों की संख्या काफी कम हो जाएगी.



2010 में यूएस की कुल आबादी में से 78 फीसदी ईसाई थे.



रिसर्च की मानें तो 2050 तक यहां 66.4 फीसदी हो जाएगी ईसाइयों की आबादी.



अमेरिका में 2050 में तक हिंदू-मुस्लिम की आबादी दोगुनी हो जाएगी.



अमेरिका में 2050 में तक हिंदू-मुस्लिम की आबादी दोगुनी हो जाएगी.



यूएस में 2010 में 0.9% मुस्लिम थे, जो 2050 में 2.1% हो जाएंगे.



2010 में अमेरिका में 0.6% हिंदू थे, 2050 तक यहां इनकी संख्या 1.2% हो जाएगी.



2050 तक यूएस में यहूदियों की संख्या में भी कमी आएगी.