इतिहास में देश भर में लगभग 704 जगहों का नाम 6 मुगल शासकों के नाम पर रखा गया था



आइए जानते हैं कि किस मुगल शासक पर कितने राज्यों के नाम रखे गए



Indian Express की रिपोर्ट के अनुसार, जिन मुगल राजा पर जगहों के नाम रखे गए उनमें बाबर, हुमायूं, अकबर, जहांगीर, शाहजहां और औरंगजेब जैसे शासक थे



औरंगजेब के नाम पर लगभग 177 जगहें है, जबकि अकेले महाराष्ट्र के ही 36 में से 13 जिलों के गांव औरंगजेब के नाम पर हैं



देशभर में 63 जगहों के नाम शाहजहां के नाम पर हैं और जहांगीर के नाम पर 141 जगहें हैं



सबसे ज्यादा जगहों के नाम अकबर पर रखे गए. इन पर लगभग 251 गावों और कस्बों के नाम हैं



हुमायूं और बाबर के नाम पर 11 और 61 जगहें हैं



राज्यों की बात करें तो उत्तर प्रदेश में मुगल शासकों के नाम पर 392 स्थान हैं, बिहार में 97 और महाराष्ट्र में 50 जगहें हैं



इसी तरह हरियाणा में 38, आंध्र प्रदेश में 9, छत्तीसगढ़ में 3, गुजरात में 12 और जम्मू कश्मीर में 4 जगहें हैं



दिल्ली में 3, मध्य प्रदेश में 22, पंजाब में 27, ओडिशा में 4, पश्चिम बंगाल में 9, उत्तराखंड में 13 और राजस्थान में 20 जगहों के नाम मुगल शासकों पर हैं