कांग्रेस पार्टी ने शुक्रवार (5 अप्रैल) को लोकसभा चुनाव के लिए अपना घोषणापत्र जारी किया, जिसमें 5 न्याय और 25 गारंटी शामिल हैं



कांग्रेस पार्टी ने पांचों न्याय में 5-5 गारंटी की बात की है. पार्टी ने 14 अलग-अलग भाषाओं में घोषणापत्र जारी किया है



कांग्रेस के पांच न्याय में हिस्सेदारी न्याय, किसान न्याय, नारी न्याय, श्रमिक न्याय और युवा न्याय शामिल हैं



हिस्सेदारी न्याय में जातिय जनगणना, आरक्षण पर 50 फीसदी सीमा हटाने, कुछ जातियों के लिए विषेश बजट की गारंटी है



साथ ही वन अधिकार के नियमों का निपटारा और एसटी की आबादी को अधिसूचित करने की गारंटी दी है



किसान न्याय में एमएसपी, किसानों की कर्जमाफी, फसल नुकसान के भुगतान, आयात-निर्यात नीति और कृषि पर जीएसटी नहीं लगाने की गारंटी दी



श्रमिक न्याय में स्वास्थय सुविधा, 400 रुपये प्रतिदिन मजदूरी, शहरी रोजगार, बीमा जैसी गारंटी शामिल हैं



युवा न्याय में 30 लाख सरकारी नौकरी, युवाओं के लिए अप्रेंटिसशिप और 5000 करोड़ का स्टार्टअप फंड, पेपर लीक को लेकर कानून बनाने की गारंटी है



नारी न्याय में महिलाओं के लिए आरक्षण और गरीब परिवारों की एक महिला को एक लाख रुपये हर वर्ष देने के साथ कई गारंटी दी हैं



इस घोषणापत्र को पार्टी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी ने कांग्रेस मुख्यालय में जारी किया