देशभर में गर्मी चरम पर है. कई जगहों पर तापमान 50 के करीब पहुंच गया है



IMD ने 29 मई को दिल्ली का तापमान 52.3 बताया. हालांकि, शाम को बारिश भी हुई. इतने टेंपरेचर ने सबकी चिंता बढ़ा दी



अर्थ साइंस मिनिस्ट्री के मंत्री किरेन रिजिजू ने ट्वीट कर IMD के अधिकारियों से तापमान के डेटा की दोबारा जांच करने को कहा



इसके बाद रात को IMD ने एक प्रेस रिलीज जारी कर बताया कि टेंपरेचर को लेकर इस कंफ्यूजन की वजह ऑटोमेटिक वेदर फॉरकास्ट सेंसर और ऑबजर्वेट्रीज हो सकते हैं



ऑटोमटिक वेदर फॉरकास्ट सेंसर कुछ मानकों के आधार पर हर आधे घंटे में तापमान बताते हैं, जबकि ऑबजर्वेट्री बॉडीज से मेनुअली टेंपरेचर मापा जाता है



प्रेस रिलीज के मुताबिक, बढ़ते तापमान के लिए क्षेत्र में लगे ऑटोमेटिक वेदर फॉरकास्ट सेंसर लोकल फेक्टर्स से तापमान मापते हैं



रीजनल वेदर फॉरकास्ट हेड कुलदीप श्रीवास्तव के मुताबिक, ऑटोमेटिक वेदर फॉरकास्ट सेंसर में कुछ खराबी हो सकती है, जिसके कारण ये गलत रीडिंग माप रहा है



उनका कहना है कि अलग-अलग जगह पर कई लोकल फेक्टर के कारण तापमान में अंतर हो सकता है, जैसे- तालाब, नदी, पेड़-पौधे, बंजर जमीन और पॉपुलेशन



कुलदीप श्रीवास्तव ने कहा कि दिल्ली में मेनुअली तापमान मापा गया, जो 45 से 49 डिग्री के बीच था, लेकिन मुंगेशपुर क्षेत्र में तापमान 52.3 जाना कुछ अजीब है



कुलदीप श्रीवास्तव के अनुसार, मुंगेशपुर के अलावा बाकी क्षेत्रों में बारिश के बाद तापमान घटा है और अगले कुछ दिनों में हीट वेव की कंडीशन में सुधार हो सकता है