दिल्ली उन शहरों में से है जहां पर दूसरी जगहों से लोग करने आते हैं, जिनमें से कई यहीं बस जाते हैं



आबादी के मामले में आज से करीब 110 साल पहले दिल्ली कौन से स्थान पर था. आइए आपको बताते हैं



जनगणना की रिपोर्ट के मुताबिक, साल 1901 में दिल्ली की आबादी करीब 2 लाख 14 हजार 115 थी



दिल्ली 1901 में देश का सातवां सबसे बड़ी आबादी वाला शहर था



साल 1911 की जनगणना में दिल्ली की जनसंख्या 2 लाख 37 हजार 944 हुई. इस आबादी के साथ यह शहर छठे स्थान पर आ गया



समय के साथ दिल्ली की जनसंख्या और बढ़ी साल 1921 में यह पांचवां सबसे बड़ी आबादी वाला शहर बन गया. उस वक्त यहां की आबादी करीब 3 लाख 4 हजार 420 थी



आजादी के बाद 1951 में जो जनगणना हुई उसमें दिल्ली चौथे नंबर पर आ गई. उस समय यहां की जनसंख्या 14 लाख 37 हजार 134 थी



साल 1961 के समय में दिल्ली की जनसंख्या 23 लाख 59 हजार 408 थी. उस समय यह देश का तीसरा सबसे बड़ी आबादी वाला शहर था



साल 1971, 1981, 1991 और 2001 के समय दिल्ली की आबादी में बहुत तेजी से बढ़ोतरी हुई. फिर भी देश की सबसे बड़ी आबादी वाले शहरों की लिस्ट में इसका स्थान तीसरा ही था



साल 2011 की जनगणना के मुताबिक, दिल्ली की आबादी 1 करोड़ 63 लाख 49 हजार 831 है. अब यह देश का दूसरा सबसे बड़ी आबादी वाला शहर बन गया है